एक महिला के पास 8000 रुपयों की जगह 56 करोड़ रूपए आगए।
दरअसल crypto.com की तरफ से महिला को 8000 रुपए के करीब देने थे पर गलती से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला को 56 करोड़ रूपए दे दिए
सात महीनो के बाद कंपनी को याद आया की उनसे ये गलती हो गयी है और कंपनी ने महिला को लीगल नोटिस भेजा
परन्तु महिला उन पैसो को खर्च कर चुकी थी और अब पैसे देने से इंसान कर दिया
अदालत ने उन्हें जितने पैसे शेष है वह वापस करने को कहा है
दोस्तों अगर आप के साथ ऐसा होता तो आप क्या करते ?